• Satyagrah Network
    Satyagrah Network

चीन का व्यवहार भी बताता है कि कोरोना वायरस के मामले में वह सभी को बेवकूफ़ बना रहा है

  • 5 Jul, 2020
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

राम यादव

दुनिया की कई जिम्मेदार संस्थाओं का मानना है कि कोरोना वायरस चीन की उस प्रयोगशाला से ही निकला है जो वूहान के मछली बाज़ार से केवल 300 मीटर दूर स्थित है

चीन से उपजे कोरोना वायरस ‘सार्स-कोव-2’ के कुल मामलों की संख्या 40 लाख को छूने वाली है. मौतों का आंकड़ा पौने तीन लाख के करीब पहुंच गया है. चीन के व्यवहार से पश्चिमी देशों को अब इसमें कोई संदेह नहीं दिखता कि वह इस वायरस के उद्गम की सच्चाई छिपाने और दुनिया को बेवकूफ़ बनाने में लगा है. चीन की सरकार अपने लोगों या विदेशियों की ओर से हर खोजबीन पर तिलमिला कर प्रतिबंध लगा देती है. लंदन स्थित चीनी दूतावास ने अप्रैल के मध्य में एक खुले पत्र में दावा किया कि पश्चिमी मीडिया का यह कहना सरासर ग़लत है कि यह वायरस वूहान की एक प्रयोगशाला में से लीक हो कर फैला था.

पश्चिमी मीडिया कहता रहा है कि वूहान की जानी-मानी जैविक शोध प्रयोगशाला में सूअरों और चमगादड़ों में कोरोना परिवार के विभिन्न वायरसों के पलने-बढ़ने के बारे में वर्षों से शोधकार्य हो रहे थे. लंदन के दैनिक ‘डेली मेल’ ने लिखा कि ‘कोविड-19’ नाम की नयी विश्वव्यापी महामारी इसी प्रयोगशाला के आस-पास से फैली. इस रिपोर्ट से चीन इस बुरी तरह बौखलाया कि चीनी विदेशमंत्री वांग यी ने ब्रिटेन के विदेशमंत्री डोमिनिक राब को तुरंत फ़ोन किया. कहा कि इस प्रकार की ‘’हानिकारक’’ रिपोर्टिंग का अतिशीघ्र अंत होना चाहिये.

मुंह बंद करने के नये सेंसरशिप नियम

चीन की सरकार चाहती है कि पत्रकार ही नहीं, वैज्ञानिक भी नये कोरोना वायरस की उत्पत्ति और प्रसार के बारे में कोई खोजबीन न करें. सरकार ने नये सेंसरशिप निर्देश जारी किये हैं. इन निर्देशों के अनुसार, चीनी वैज्ञानिक ‘सार्स-कोव-2’ के उद्गम और प्रसार के बारे में जो कुछ प्रकाशित करना चाहेंगे, उसकी संबंद्ध मंत्रालय पहले जांच करेगा. मंत्रालय की आधिकारिक अनुमति के बिना ऐसी कोई सामग्री प्रकाशित नहीं की जा सकती.

Write a comment ...

Write a comment ...

Satyagrah Network logo
    • Change PhotoChange photo
    • Create A Unique Profile PhotoCreate A Unique Profile Photo
  • Delete photo

Satyagrah Network

Satyagrah Network brings together news and content in text, audio, and video from all its websites.
  • 7 Followers

  • 2 Following

  • वह फर्क क्या है जो न होता तो नरेंद्र मोदी और इंदिरा गांधी एक जैसे होतेवह फर्क क्या है जो न होता तो नरेंद्र मोदी और इंदिरा गांधी एक जैसे होते

    वह फर्क क्या है जो न होता तो नरेंद्र मोदी और इंदिरा गांधी एक जैसे होते

    रामचंद्र गुहा

    Satyagrah Network
    Satyagrah Network